10 जुलाई से गग्गल-शिमला के बीच रोजाना उड़ान भरेगा विमान
punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 11:09 PM (IST)

कांगड़ा (बावा): जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाए जाने की घोषणा धरातल पर उतरती नजर आ रही है। इसी कड़ी में आगामी 10 जुलाई से शिमला से गग्गल और गग्गल से शिमला के लिए रोजाना फ्लाइट शुरू होगी। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार नवाचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी गोकुल बुटेल ने बताया कि फ्लाइट एलाइंस एयर द्वारा संचालित की जाएगी। 42 सीटर विमान सेवा शुरू होने से धर्मशाला और शिमला में निश्चित तौर पर पर्यटकों की आमद बढ़ेगी। पूर्व समय में भी इस रूट पर विमान सेवा शरू हुई थी मगर कंपनियां लगातार इस सेवा को इसलिए संचालित नहीं कर पाईं क्योंकि किराया अधिक होने की वजह से सवारियां नहीं मिल रही थीं। इसलिए प्रदेश सरकार ने एलायंस एयर को प्रति सीट सबसिडी देने का निर्णय लिया है।
ये रहेगा समय और किराया
शिमला से प्रात: 8.30 बजे विमान उड़ान भरकर 9.20 बजे गग्गल पहुंचेगा और 10 बजे गग्गल से उड़ान भरकर 10.50 पर शिमला पहुंचेगा। विमान सेवाओं का किराया 4000 से 5000 रुपए तक रहेगा। वर्तमान में धर्मशाला से शिमला के लिए टैक्सी का किराया ही 6000 से 7000 रुपए तक लगता है।
धर्मशाला इसलिए खास
तिब्बती निर्वासित सरकार का मुख्यालय और धर्मगुरु दलाईलामा का निवास स्थान होने की वजह से धर्मशाला धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में एक अहम स्थान रखता है। यहां देश-विदेश के तिब्बती अनुयायी और पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं। इसके साथ क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैचों के दौरान बड़ी संख्या में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और खेल प्रेमी भी पहुंचते हैं। राजधानी शिमला आने वाले पर्यटकों को धर्मशाला पहुंचने में 6 से 7 घंटे का समय लगता था। जबकि फ्लाइट्स से यह सफर मात्र 40 मिनट में पूरा होगा। रोजाना विमान सेवा उपलब्ध होने से पर्यटन कारोबारियों को भी फायदा मिलेगा।
आने वाले समय में बढ़ेंगी फ्लाइट्स : गोकुल
मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार नवाचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी गोकुल बुटेल ने कहा कि आने वाले समय में फ्लाइट की संख्या में भी वृद्धि की जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की दूरगामी सोच की वजह से आने वाले समय में टूरिज्म कैपिटल के तहत जिला कांगड़ा को और भी सौगातें मिलेंगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here