किन्नौर में युवक से पांच ग्राम ब्रॉउन शुगर बरामद

punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 12:39 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन) : जिला किन्नौर में भी अब नशीले पदार्थ ब्रॉउन शुगर ने दस्तक दे दी है तथा नशे के कारोबारी जिला में नशे के नए नए पदार्थों को पहुंचा रहे हैं। जिला पुलिस विभाग की एसआईयू टीम ने शुक्रवार को टापरी में एक युवक से 5 ग्राम ब्रॉउन शुगर बरामद की है। ब्रॉउन शुगर का जिला किन्नौर में यह पहला मामला है। जानकारी के अनुसार जिला की विशेष जांच दस्ता टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि टापरी में एक युवक पंकज कुमार नशीले पदार्थ ब्रॉउन शुगर आदि को बेचने का अवैध धंधा करता है जिस पर एसआईयू टीम इंचार्ज एएसआई शिव देव की अगुवाई में टीम ने पुरानी टापरी के पास उक्त युवक के कमरे में छापेमारी की तथा वहां से 5 ग्राम ब्रॉउन शुगर बरामद की। वहीं पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर टापरी थाना में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं एसडीपीओ भावानगर राजू ने बताया कि टापरी में एसआईयू टीम ने एक युवक से 5 ग्राम ब्रॉउन शुगर बरामद की है तथा पुलिस द्वारा उक्त आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया जा रहा है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि यह युवक ब्राउन शुगर कहां से लाया था तथा आगे किसको सप्लाई कर रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News