Himachal: 2.5 ग्राम हैरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 04:27 PM (IST)

रामपुर बुशहर, (संतोष): पुलिस थाना रामपुर ने नशा तस्करी के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक युवक को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम रचोली में गश्त पर थी तो उस दौरान उन्होंने संदीप ठाकुर (21) पुत्र नरोत्तम ठाकुर ग्राम चंबू जाडोली पोस्ट ऑफिस व तहसील निरमंड जिला कुल्लू के कब्जे से 2.530 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की। 

यह कार्रवाई हिमाचल में बढ़ते नशे के खिलाफ रामपुर पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है। हालिया मामलों में भी इसी क्षेत्र से चिट्टा जब्ती हो चुकी है, जहां युवा सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 21 एन.डी. एंड पी.एस. के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News