आईटीआई कारगा में प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू
punjabkesari.in Saturday, Sep 17, 2022 - 09:54 PM (IST)

केलांग (ब्यूरो): तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकास मंत्री डाॅ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि प्रदेश भर में अढ़ाई वर्षों में 26 नए आईटीआई व 3 पॉलटैक्नीकल कॉलेज नए खोले गए हैं, साथ ही प्रदेश में 7 आईटीआई संस्थाओं में सीटीआई कक्षाएं आरंभ की गई हैं ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। डाॅ. रामलाल मारकंडा शनिवार को लाहौल मंडल के कारगा आईटीआई में प्रथम वर्ष की कक्षाओं का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। इसके उपरांत उन्होंने ने कारगा, जुंडा, कुकुमसेरी तथा उदयपुर में लोगों की समस्याएं सुनीं। कारगा आईटीआई में 3 ट्रेड सर्वेयर, मोटर मैकेनिक व्हीकल तथा कम्प्यूटर आप्रेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टैंट कोपा शुरू किए गए हैं। इस मौके पर मंत्री ने इलैक्ट्रीशियन का ट्रेड शुरू करने की भी घोषणा की।
कुकुमसेरी में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव
इसके उपरांत डाॅ. रामलाल मारकंडा ने उदयपुर मंडल के एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल कुकुमसेरी में 2 दिवसीय पहले राज्य स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल कुकुमसेरी के अलावा भरमौर, पांगी तथा निचार के बच्चे भाग ले रहे हैं। मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली टीमों को सम्मानित किया। इस सांस्कृतिक उत्सव में लाहौल के अलावा भरमौर, पांगी तथा निचार के नृत्य दलों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर जहां दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं स्पर्धा में भी बेहतर स्थान हासिल करने का प्रयास रहा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here