पुणे से जोगिंद्रनगर लौटे युवक की पहली रिपोर्ट आई थी नैगेटिव, अब निकला कोरोना पॉजीटिव

Friday, May 29, 2020 - 06:30 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): वीरवार को जोगिंद्रनगर उपमंडल में कोरोना पॉजीटिव पाए गए 21 वर्षीय युवक की पहली सैंपल रिपोर्ट नैगेटिव आर्ई थी जबकि दूसरी सैंपल लेने पर अब पॉजीटिव निकला है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीवानंद चौहान ने बताया कि उक्त युवक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान में संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहा था। इसमें कोरोना के कोई प्रत्यक्ष लक्षण नहीं हैं। उसे उपचार के लिए मंडी के डांगसीधार में बनाए गए डैडीकेटिड कोविड केयर सैंटर में शिफ्ट किया गया है।

लडभड़ोल तहसील का रहने वाला है युवक

उन्होंने बताया कि यह युवक लडभड़ोल तहसील का रहने वाला है और हाल ही में पुणे से ट्रेन के जरिए 19 मई की सुबह ऊना पहुंचा था। वहां से प्रशासन की ओर से उपलब्ध बस में पुणे से लौटे अन्य लोगों के साथ 19 मई की रात को जोगिंद्रनगर पहुंचा था। उन सभी को पंचायती राज संस्थान में बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया था। 21 मई को भी उक्त युवक का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट नैगेटिव आई थी। चूंकि वे सभी रैड जोन से आए थे इसलिए 7 दिन बाद पुन: उनके सैंपल लिए गए थे, जिसमें यह युवक पॉजीटिव पाया गया।

Vijay

Related News

Himachal: हमीरपुर में मंकी पॉक्स का संदिग्ध निकला नैगेटिव, स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस

Chamba: श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहे हेलीकॉप्टर के साथ टकराया पक्षी, एक महिला को आई हल्की चोट

मार्च 2025 से पहले पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल मार्ग पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा: संजय साहू

Kangra: अब सैनिटाइजर मशीनें हो रही है अनदेखी का शिकार, कोरोना काल में निभाई थी अहम भूमिका

खजियार में बंदिशें हटने के बाद पैराग्लाइडिंग गतिविधियां शुरू, क्षेत्र में लौटी रौनक

Una: किन्नू में डिपो के आटे से निकल रहे कीड़े, लोग परेशान

Una: युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली भर्ती

Mandi: नाले का बढ़ा जलस्तर, टैक्सी आई चपेट में, जयराम का काफिला भी फंसा

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'Emergency' को लेकर आई बड़ी अपडेट

Kangra: देहरा में युवक ने फंदा लगाकर दी जान