खजियार में बंदिशें हटने के बाद पैराग्लाइडिंग गतिविधियां शुरू, क्षेत्र में लौटी रौनक
punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2024 - 04:54 PM (IST)
चम्बा (रणवीर): पैराग्लाइडिंग के लिए विख्यात मिनी स्विटजरलैंड खजियार में बरसात के चलते पैराग्लाइडिंग की गतिविधियों पर लगाई गई बंदिश को हटा दिया गया है। अब यहां पैराग्लाइडिंग गतिविधियां शुरू हो गई हैं, जिससे पैराग्लाइडिंग से जुड़े लोगों के चेहरे पर रौनक छा गई है। सुबह से लेकर दोपहर तक अब मानव परिंदे उड़ान भर रहे हैं। पर्यटन विभाग ने बरसात के चलते अधिकारिक तौर पर हर वर्ष 15 जुलाई से 18 सितम्बर तक किसी भी तरह की उड़ानों पर रोक लगाई थी, ताकि बरसात के दौरान तेज हवा व तूफान से किसी प्रकार का कोई हादसा न हो।
जिला में पर्यटन विभाग में करीब 105 लाइसैंस धारक रजिस्टर हैं। चम्बा में लाहड़ा से द्रौल, खड़ोटा से लाहड़ा, नैनीखड के रैणा समेत कुल 4 साइटें हैं। जहां पैराग्लाइडिंग की अनुमति दी गई है। मिनी स्विटजरलैंड खजियार में उमड़े पर्यटकों के सैलाब से होट कारोबारियों व दुकानदारों के चेहरों पर रौनक देखी जा सकती है। वीकैंड पर पर्यटकों के पहुंचने से दोनों पर्यटक स्थलों में खूब रौनक है। अब पैराग्लाइडिंग गतिविधि शुरू होने से व्यापार भी चमक रहा है।
जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने बताया कि बरसात के कारण नियमों के तहत खजियार व अन्य क्षेत्रों में पैराग्लाइडिंग गतिविधि पर लगाई गई रोक को हटा दिया गया है। इन दिनों खजियार में पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ रही है, जिससे पर्यटक स्थलों में खूब रौनक है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here