हिमाचल के सिरमौर में Omicron का पहला मामला, अब तक 7 लोग हुए संक्रमित
punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 11:02 PM (IST)

नाहन (दलीप): हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। वहीं जिले में अब ओमिक्रोन वेरिएंट का पहला मामला रिपोर्ट हुआ है, जिससे दहशत बढ़ गई है। डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि दिल्ली से आज मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले के डींगर किन्नर गांव से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति में ओमिक्रोन के लक्षण पाए गए हैं। डीसी ने बताया कि हाल ही में डिंगर किन्नर से संक्रमण के 6 मामले आए थे। इनके सैंपल जांच के लिए दिल्ली भी भेजे गए थे। उन्होंने बताया कि ओमिक्रोन का यह जिला में पहला मामला रिपोर्ट हुआ है। बता दें कि प्रदेश में अब तक ओमिक्रोन के 7 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here