पहले जीजा-साले का मारी टक्कर, फिर ट्रक छोड़ फरार हुआ चालक

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 10:53 AM (IST)

ऊना : हिमाचल प्रदेश के ऊना में गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वहां से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल था। पुलिस ने घायल को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। हादसे में मृतक और घायल आपस में जीजा-साले हैं।जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 10 बजे ऊना के बंगाणा उपमंडल में धुंधला में ट्रक ने गलत दिशा में जाकर बाइक चालकों को रौंद डाला, जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठा सवार गंभीर रूप से घायल है और उसे उपचार के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मृतक की पहचान 22 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र कर्म चंद निवासी गांव रछोह डाकघर चमियाड़ी बंगाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने की है। सुरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह बंगाणा क्षेत्र के झंबर में ग्रीन हाऊस का काम करते हैं। सोमवार रात को काम खत्म करने के बाद बाइक पर जा रहे थे। इस दौरान ओवरटेकिंग कर रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक प्रदीप कुमार चला रहा था, जबकि 31 वर्षीय सुरेंद्र कुमार पुत्र सुखदेव निवासी गांव ननावा डाकखाना कडसाई, तहसील बड़सर जिला हमीरपुर पीछे बैठा था, धुंधला गांव के पास लठियाणी कस्बे की तरफ से तेज गति से यह ट्रक आया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News