ट्रांसफार्मर में लगी आग, घुमारवीं बाजार में विद्युत आपूर्ति ठप्प

punjabkesari.in Wednesday, Jul 07, 2021 - 08:36 PM (IST)

घुमारवीं (कुलवंत): घुमारवीं शहर की मीट मार्कीट के समीप विद्युत विभाग के 630 केवी ट्रांसफार्मर में बुधवार लगभग एक बजे अचानक आग लग गई। ट्रांसफार्मर से जैसे ही धुआं उठा तो लोगों ने इस घटना की सूचना विद्युत विभाग को दी। सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारियों ने नसवाल स्थित सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति को तुरंत बंद करवा दिया। इसके बाद विद्युत विभाग के सहायक अभियंता नरेश रणौत तथा कनिष्ठ अभियंता मुनीश कुमार अपनी टीम सहित घटना स्थल पर पहुंचे। इस घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने ट्रांसफार्मर में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर की केबल में शॉर्ट सर्किट होने के चलते यह घटना घटित हुई। इस घटना में ट्रांसफ ार्मर की केबल तथा मीटर जलकर राख हो गया है। इस ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण बाजार के कुछ हिस्से में विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता नरेश रणौत ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग लगी थी, जिस पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस ट्रांसफार्मर को भी दुरुस्त कर दिया जाएगा तथा विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News