हरोली के बाथू में भीषण अग्निकांड, प्रवासी मजदूरों की 9 झुग्गियां जलकर राख
punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 10:56 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना जिला के हरोली उपमंडल के अंतर्गत आते बाथू में वीरवार देर रात भीषण अग्निकांड की घटना पेश आई है। यहां प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में अचानक आग लग गई। इस घटना में प्रवासी परिवारों को 2 लाख के करीब नुक्सान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक बाथू में वीरवार रात प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान सभी प्रवासी मजदूर अपनी झुग्गियों में ही थे। आग ने एक के बाद एक झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में करीब 9 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। झुग्गियों के अंदर रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया है। वहीं सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाना शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में मदद की। पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर आग के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।