नगरोटा बगवां में हार्डवेयर की दुकान व गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुक्सान
punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 06:36 PM (IST)

नगरोटा बगवां (ब्यूरो): नगरोटा बगवां बाजार में गत रात हार्डवेयर की दुकान व गोदाम में भीषण आग के कारण करोड़ों रुपए का नुक्सान हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार नगरोटा बगवां पुलिस ने वीरवार रात यातायात पुलिस चौकी के बाहर नाका लगा रखा था। रात करीब सवा 1 बजे पुलिस ने सामने अनुपम हार्डवेयर स्टोर से धुआं निकलते देखा तो इसकी सूचना अग्निशमन विभाग व दुकानदार को दी।
नगरोटा बगवां फायर चौकी के कर्मचारी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। प्लाई एवं सनमायका के गोदाम में लगी आग इतनी भयानक थी कि आग की लपटों से साथ लगती रेडीमेड व कपड़े की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। प्रशासन को नगरोटा बगवां, कांगड़ा, धर्मशाला व पालमपुर से अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मंगवानी पड़ी और 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के उपरांत आग पर काबू पाया जा सका।
एसडीएम नगरोटा बगवां शशि पाल नेगी, विद्युत विभाग के एसडीओ अमन सूद व जल शक्ति विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। नगरोटा बगवां बाजार में स्थापित फायर हाइड्रेंट भी आग पर काबू पाने में काफी कारगर साबित हुए हुए। आग पर काबू पाने में जिला फायर अधिकारी स्वरूप चन्द, नगरोटा फायर चौकी के सब फायर अधिकारी अमर नाथ व राज कुमार, कांगड़ा के अशोक कुमार, पालमपुर के ठाकुर दास, मदन सिंह सहित करीब 20 अग्निशमन कर्मचारी जुटे रहे। एसडीएम शशि पाल नेगी ने बताया कि दुकान मालिक दर्शन लाल पुत्र फतेह चन्द को नियमानुसार सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here