जांगला के अंबोई में धू-धू कर जला दोमंजिला मकान, लाखों की संपत्ति नष्ट
punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 10:22 PM (IST)

रोहड़ू (कुठियाला): रोहड़ू उपमंडल की जांगला उपतहसील के अंबोई गांव के सुंदराली नामक स्थान पर मंगलवार रात्रि करीब 8 बजे दोमंजिला मकान में अचानक आग गई। आगजनी की इस घटना में 2 परिवार बेघर हो गए तथा आग से 50 लाख से अधिक की संपत्ति भी नष्ट हो गई है। इस भीषण अग्निकांड में 12 कमरे पूरी तरह राख हो गए। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि कुछ ही पल में लकड़ी से बना मकान धू-धू कर जल गया। पीड़ित परिवार व स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के काफी प्रयास किए लेकिन घर को नहीं बचाया जा सका। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई तथा पीड़ित परिवारों को 15-15 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की। इस घटना में जो परिवार प्रभावित हुए हैं, उनमें जोगिंद्र सिंह व सुरेंद्र कुमार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आग पहले एक कमरे में लगी, जिसने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने पानी की बाल्टियों से आग पर काबू पाने की भी काफी जद्दोजहद की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका और पल भर में आशियाना जलकर राख हो गया।
घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई फायर ब्रिगेड की गाड़ी
जैसे ही भवन में आग लगी तो लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर रवाना होकर अंबोई तक तो पहुंची लेकिन आगे नहीं जा सकी। हादसे वाले जगह तक 2 किलोमीटर के करीब सड़क बनी हुई थी, जिसकी हालत इतनी खराब थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी भवन तक नहीं पहुंच पाई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पैदल चलकर मौके पर पहुंचे। लोगों ने फायर टैंडर से पानी ढोकर आग बुझाने के प्रयास किए लेकिन तब तक भवन जलकर राख हो चुका था। उधर, एसडीएम रोहड़ू सन्नी शर्मा ने कहा कि प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और हादसे से हुए नुक्सान का जायजा लिया। फौरी राहत के साथ-साथ प्रभावित परिवारों को नकद फौरी राहत, जरूरी सामान, राशन और बिस्तर आदि भी मुहैया करवाए गए। इस बारे में जागरूकता शिविर लगवाकर भी प्रशासन लोगों को बार-बार सतर्क कर रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here