आनी की करशैईगाड में अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख, 40 लाख रुपए का नुक्सान
punjabkesari.in Wednesday, Dec 15, 2021 - 10:49 PM (IST)

आनी (ब्यूरो): आनी खंड की करशैईगाड पंचायत के गांव खाटू में आग लगने से 6 कमरों का अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। आग की घटना रात करीब 2 से अढ़ाई बजे के बीच हुई है। लकड़ी से निर्मित इस मकान में तीन भाइयों मनसा राम, बेली राम और ताबे राम का परिवार रहता था। जानकारी के अनुसार परिवार के लोग मंगलवार देर रात्रि को गहरी नींद में सो रहे थे तो इसी बीच आग की भनक ने उन्हें एकाएक जगाया और वे परिवार सहित बचाव के लिए तुरंत बाहर की तरफ भागे। उन्होंने मकान को आग से बचाने के लिए गांव वासियों को आवाजें लगाईं, जिस पर ग्रामीण वहां एकत्रित हुए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु आग की लपटों के आगे ग्रामीणों के सारे प्रयास विफल हो गए।
हालांकि लगौटि पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेंद्र ठाकुर द्वारा अग्निशमन विभाग आनी की टीम को भी फोन पर सूचित किया गया, लेकिन जब तक अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तब तक आग ने घर को जलाकर राख कर दिया था। प्रारंभिक तौर पर इस घटना में करीब 40 लाख रुपए की क्षति का अनुमान लगाया गया है। आग के कारण किसी भी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ है परंतु मकान सहित सब कुछ राख होने से प्रभावित परिवार अब खुले आसमान के तले आश्रय लेने को विवश हो गया है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार दलीप शर्मा ने अग्निपीड़ितों को 5-5 हजार रुपए मौके पर प्रदान किए, वहीं उनके साथ पटवारी डिम्पल और करशैईगाड की प्रधान शारदा राणा व उपप्रधान भी थे। बीडीसी सदस्य जोत राम ने भी एक हजार रुपए आश्रितों को प्रदान किए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here