ऊना में गैस सिलेंडर में लगी आग, वृद्धा झुलसी

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 11:43 AM (IST)

ऊना : ऊना शहर में शुक्रवार देर शाम को एक घर में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण खाना बना रही वृद्धा भी झुलस गई और रसोई का सामान भी जल गया। वृद्धा को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया और दमकल ने आग पर काबू पाया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक शहर के वार्ड नंबर पांच की मोहनी देवी शुक्रवार देर शाम रसोई घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। महिला ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन खुद आग की चपेट में आ गई।

महिला के चिल्लाने पर पड़ोसी एकत्रित हुए और महिला को रसोई घर से बाहर निकला। पड़ोसियों ने रसोई घर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया और इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने के उपरांत लीडर फायरमैन बलवीर सिंह, रामपाल, मुकेश कुमार व ड्राइवर सतनाम सिंह मौके पर पहुंचे और आग पर नियंत्रण पाया। आग की चपेट में आने से मोहनी देवी के कपड़े जल गए और पैर भी झुलस गया, जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार करवाया गया। थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News