पशुशाला में अचानक लगी भीषण आग, गाय जिंदा जली
punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 11:50 PM (IST)

रिवालसर (ब्यूरो): बल्ह क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत लोअर रिवालसर के गांव डोह में शनिवार प्रात: गऊशाला में भीषण आग लगने से एक गाय जिंदा जल गई। अग्निकांड से पीड़ित परिवार को लाखों रुपए के नुक्सान होने का अनुमान है। प्रशासन की ओर से हलका पटवारी बालक राम ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार की मुखिया मथरा देवी पत्नी स्व. मुंशी राम को 5000 रुपए बतौर राहत राशि प्रदान की है।
पीड़ित परिवार के सदस्यों का कहना है कि प्रात: 10 बजे के करीब गऊशाला से अचानक धुआं उठता देख पड़ोसियों ने उन्हें इस बात की सूचना दी थी। इसके बाद गांव वासियों की मदद से आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन पूरी गऊशाला जलकर राख हो गई तथा हादसे में गऊशाला के अंदर बंधी गाय को भी नहीं बचाया जा सका। डीएसपी मंडी अनिल पटियाल ने बताया कि स्थानीय पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।