लगघाटी के डुगीलग में आग की भेंट चढ़ी गऊशाला, एक लाख का नुक्सान

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 04:59 PM (IST)

कुल्लू (संजीव): जिला कुल्लू की लगघाटी के डुगीलग गांव में एक गऊशाला में आग लगने की घटना पेश आई। इस घटना में प्रभावित परिवार को एक लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने भी इसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को सौंप दी है। जानकारी के अनुसार डुगीलग गांव में महिला नाथी देवी की गऊशाला में अचानक आग लगी गई। आग लगते ही स्थानीय लोग ,मौके पर एकत्र हो गए और सभी के प्रयासों से गऊशाला में लगी आग पर काबू पाया गया, वहीं साथ लगते घरों में भी आग को फैलने से रोका गया।

अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग का वाहन भी मौके की ओर रवाना किया गया था लेकिन वाहन के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। इस घटना में प्रभावित महिला नाथी देवी को एक लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया ने कहा कि प्रशासन द्वारा भी महिला की आर्थिक रूप से मदद की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News