भीषण अग्निकांड: दिवाली के एक दिन पहले जलकर राख हुआ मकान, 2 महिलाएं भी झुलसी

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2019 - 11:58 AM (IST)

राजगढ़:हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक घर में भीषण आग लगने अफरा-तफरी मच गई है। मामला राजगढ़ क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत कोठिया जाजर के टिक्कर मार्ग पर एक घर का है। जहां शनिवार सुबह 7 बजे के करीब आग लगी। जिस कारण परिवार के सभी लोग सहम गए और इसी अफरा-तफरी के बीच प्रभावित परिवार की दो महिलाओं को बाजू में गहरी चोटें आई। जिस घर में आग लगी उसकी मालकिन सुदर्शन चौहान व उनका पूरा परिवार भीतर ही थे। आग पर काबू पाने की कोशिश के दौरान सुदर्शन के सिर व मुंह आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया है। वही आग से लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। एसडीएम नरेश वर्मा ने प्रभावित परिवार को 15000 रुपये की फौरी राहत राशि दी है। बताया जा रहा है कि आग सिलेंडर लीक होने के कारण लगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News