Bilaspur : ठपर में स्लेटपोश मकान में लगी आग, करीब 1 लाख का नुक्सान

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 10:46 PM (IST)

भराड़ी (राकेश) : झंडूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव ठपर में एक मकान में भीषण आग लग गई, जिस पर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। ओमकार सिंह निवासी गांव ठपर के स्लेटपोश मकान में सोमवार शाम के समय अचानक आग लग गई। आग मकान की ऊपरी मंजिल में ज्यादा लगी होने के कारण स्थानीय लोग भी आग पर काबू पाने में असमर्थ हो गए। जिस पर उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड झंडूता को दी। फायर ब्रिगेड झंडूता अधिकारी राजेश कुमार की अगुवाई में प्रीतम सिंह, संजीव कुमार सुखविंदर सिंह, रत्न सिंह व प्रेम सागर मौके पर पहुंचे और लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। वहीं हलका पटवारी ने रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को भेज दी है। इसमें करीब 1 लाख रुपए के नुक्सान का आकलन किया जा रहा है।

दूसरी ओर वन परिक्षेत्र भराड़ी के चोखना के जंगल में आग लग गई, जिस पर फायर ब्रिगेड की मदद से वन कर्मियों ने काबू पाया। बता दें कि सोमवार दोपहर के समय चोखना के जंगल में अचानक आग लग गई। आग इतनी ज्यादा थी कि आग बढ़ती हुई वन विभाग के रैस्ट हाऊस तक पहुंच गई। वन कर्मियों ने आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन काबू न होने पर उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड कार्यालय घुमारवीं को दी। वहां से एक टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर अधिकारी घुमारवीं अमृत लाल ने बताया कि इस आग से कार्यालय व साथ में पड़ी हुई लकड़ी को बचाया गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News