Shimla: शिंगला में नवनिर्मित देवता मंदिर में लगी आग
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 09:54 PM (IST)
रामपुर बुशहर (नोगल) : उपमंडल रामपुर की ग्राम पंचायत शिंगला के अंतर्गत वार्ड-4 में के एक नवनिर्मित देवता के मंदिर में अचानक आग लग गई। एकाएक आग लगने से ग्रामीणों में दहशत है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचते ही आग पर काबू पाने के प्रयास करने में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि मंदिर देवता साहिब जारू नाग का है। इसके अलावा मंदिर में लगी आग की लपटें आसपास के ग्रामीणों के घरों तक पहुंच गई हैं। मंदिर में आगजनी के कारणों के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।

