पांवटा साहिब के उद्योग में भड़की आग, लाखों के नुक्सान की आशंका
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 12:39 AM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब की तिरुपति लाइफ साइंस फार्मा कंपनी में अचानक आग भड़क गई। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के पूरे क्षेत्र में काला धुआं आसमान में भर गया। फायर कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार बुधवार को अचानक कंपनी के एक सैक्शन में जबरदस्त आग भड़क उठी। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। इससे कंपनी को लाखों के नुक्सान की आशंका व्यक्त की गई है। कंपनी के एचआर हैड लोकेश शर्मा के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से आग भड़की थी, जिसे समय रहते काबू कर लिया गया है। हालांकि कंपनी को कुछ आर्थिक नुक्सान जरूर हुआ है लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here