नैरचौक : हिमगिरी रिजोर्ट्स की ऊपरी मंजिल में भड़की आग, लाखों का नुक्सान
punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 09:07 PM (IST)
नेरचौक (ब्यूरो): नैरचौक बाजार में स्थित हिमगिरी रिजोर्ट्स में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार नेरचौक बाजार के मध्य स्थित हिमगिरी रिजोर्ट्स की सबसे ऊपर वाली मंजिल में दोपहर बाद अचानक आग लग गई। आग लगने से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। आग की लपटें कुछ ही समय में चारों तरफ फैल गईं। स्थानीय लोगों व व्यापारियों ने साहस दिखाते हुए आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया और आग पर काबू पा लिया। बताया जाता है कि आग होटल के स्टोर में लगी थी, जहां पर रजाइयां, कंबल, गद्दे व चादरें आदि रखी हुई थीं। इस कारण आग एकदम से भड़क उठी।

ट्रैफिक पुलिस व पुलिस के जवानों ने भी मुस्तैदी दिखाकर आग को ज्यादा बढ़ने से रोक लिया। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया था, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से आग पर तुरंत पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया। हिमगिरी रिजोर्ट्स को लीज पर लेने वाले कपूर चंद ने बताया कि उन्हें होटल की रिसैप्शनिस्ट का फोन आया कि होटल में आग लग गई है, जिस पर वे जल्द यहां पहुंचे।
कपूर चंद ने कहा कि मैंने रास्ते से ही 108 नंबर पर कॉल कर दिया था। होटल की ऊपर वाली मंजिल पर स्टोर रूम था। जहां पर कपड़े व अन्य सामान रखा हुआ था। इस घटना में लाखों का नुक्सान हो गया है, जिसका आकलन अभी नहीं कर पाए हैं। अब आग पर काबू पा लिया गया है। व्यापार मंडल के प्रधान गोविंद ठाकुर ने कहा कि हमारी मांग है कि नेरचौक में फायर ब्रिगेड का ऑफिस खोला जाए। यहां कई बार हादसे हो चुके हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

