गग्गल चौक की शान बना रहेगा 250 वर्ष पुराना पीपल का पेड़, जानिए क्यों

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 04:32 PM (IST)

गग्गल: गग्गल चौक में सदियों पुराना पीपल का वृक्ष अब गग्गल चौक में चल रहे विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य की भेंट नहीं चढ़ेगा क्योंकि पीपल के दानों ओर से बसें निकालने योग्य रास्ता उपलब्ध है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पीपल के आसपास गोलाकार चतूबरानुमा बनाकर इसे रिफ्लैक्टर टच दिया जाएगा ताकि यहां कोई दुर्घटना घटित न हो। अब देखना है कि आने वाले समय में यह 250 वर्ष पुराना छायादार पीपल का वृक्ष फोरलेन की भेंट चढ़ता है या गग्गल में फ्लाई ओवर बन जाने से बच जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News