इंदौरा में चुनाव मैदान में उतरी महिला प्रत्याशी निकली कोरोना पॉजिटिव
punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 08:12 PM (IST)

इंदौरा (ब्यूरो): चुनावों के बीच जहां प्रत्याशियों का घर-घर आना-जाना चला हुआ है तो वहीं प्रत्याशियों के कोरोना टैस्ट को अनिवार्य किया गया है। यहां इंदौरा की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। महिला गांव घंडरां की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला पंचायती राज चुनावों में बतौर प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इस संदर्भ में एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम ने बताया कि महिला को कोविड नियमों के तहत होम आइसोलेट किया गया है, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।