Lockdown के चलते रोजी-रोटी को मोहताज मजदूर ने लगाया फंदा

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 10:11 AM (IST)

नादौन(संजीव बॉबी): हिमाचल प्रदेश में एक प्रवासी मजदूर ने लॉकडॉन के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। मामला उपमंडल नादौन के जलाड़ी के पास एक प्रवासी मजदूर का है। जिसने रोजी-रोटी की व्यवस्था न होने पर फंदा लगाया। जिसके बाद बड़ी ही मुश्किल से उसकी पत्नी ने फंदे को उसके गले से छुड़वाया और वह बेहोश हो गया। वहीं बेहोशी की हालत में उसे उपचार के लिए एंबुलेंस 108 में नादौन अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसका विचार शुरू कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी जांच मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित सतीश कुमार आयु 22 पुत्र ढाल राम निवासी बड़हरिया शासन यूपी का रहने वाला है।

वह अपनी पत्नी फूल कुमारी के साथ जलाडी में किराए के मकान पर रह रहा था यह परिवार यहां मजदूरी करता था उनके एक 7 महीने का बेटा भी है सतीश पत्नी ने बयान दिया है कि वह लॉकडॉन के चलते रोजी रोटी को मोहताज हो गए थे घर में खाना पकाने के लिए राशन भी नहीं था काम भी नहीं मिल पा रहा है जिस वजह से वह दुखी होकर यह कदम उठाने पर विवश हुआ। इस परिवार की दयनीय हालत को देखते हुए पुलिस कर्मियों ने मानवता के नाते इस परिवार को 1000 की आर्थिक सहायता अस्पताल में दी। अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर दामन ठाकुर ने बताया कि सतीश कुमार जब अस्पताल पहुंचाया गया तो उसकी हालत गंभीर थी परंतु उपचार के बाद अब स्थिर है उपचार के बाद बे होश में आया अभी अस्पताल में उपचाराधीन है जांच अधिकारी एस आई चुन्नीलाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की खबर मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर पीड़ित के बयान दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News