Solan: चाय बेच रहे बाप-बेटे पर डंडों और रॉड से हमला, गाड़ी में सवार हाेकर आए थे हमलावर
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 11:30 AM (IST)

साेलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में एक हिंसक घटना सामने आई है। यहां ट्रक यूनियन के पास स्थित एक चाय पकौड़े की दुकान चलाने वाले व्यक्ति व उसके बेटे पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। हमले का शिकार हुए बाप-बेटे को गंभीर हालत में नालागढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। पीड़ित भूपेंद्र, जो नालागढ़ के पास स्थित गांव स्नेड के रहने वाले हैं, रोज की तरह अपने बेटे यशवंत के साथ ट्रक यूनियन के नजदीक अपनी चाय पकौड़े की दुकान चला रहे थे। तभी एक गाड़ी में सवार 4 से 5 युवक अचानक दुकान पर पहुंचे और बिना किसी चेतावनी के उन पर डंडों और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया।
हमले में भूपेंद्र और उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गए। दोनों के सिर और शरीर पर गहरी चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
भूपेंद्र ने अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि एक दिन पहले उनकी दुकान पर चाय को लेकर एक युवक से बहस हो गई थी। उन्हें शक है कि उसी कहासुनी का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया है। भूपेंद्र ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि मामूली बात इतनी बड़ी हिंसा में बदल जाएगी।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।