पार्किंग की कमी से जूझ रहा फतेहपुर, जगह-जगह लग रहा जाम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 04:08 PM (IST)

फतेहपुर: उपमंडल मुख्यालय फतेहपुर में पार्किंग न होने की वजह से करीब सभी कार्यदिवसों में जगह-जगह दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। बता दें कि जाम की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों व राहगीरों को सिविल अस्पताल के मुख्यद्वार व तहसील के मुख्यद्वार पर होती है, जहां काम करवाने आए लोगों द्वारा सड़क पर ही वाहन खड़े करके रास्तों को संकीर्ण बना दिया जाता है। वहीं फतेहपुर के पुराने बस स्टॉप पर भी जब कोई बस खड़ी होती है तो वहां पर भी जाम लग जाता है। जाम के कारण जहां वाहन चालक व राहगीर परेशान होते हैं तो वहीं दुकानदारों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। वहीं ऐसी स्थिति में दुर्घटना होने का भी अंदेशा बना रहता है।


बेतरतीब खड़े वाहनों के काटे जाएं चालान
स्थानीय दुकानदारों सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से फतेहपुर में जाम का कारण बन रहे बेतरतीब खड़े वाहनों के चालान काटने की गुहार लगाई है  तथा साथ ही पुराना बाजार फतेहपुर में बसों के रुकने के स्थान को बदले जाने की मांग की है। इस बारे में जब एस.डी.एम. फतेहपुर बलवान चन्द से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सबसे पहले फतेहपुर में पार्किंग के लिए जगह चिन्हित की जाएगी ताकि पार्किंग को वहां पर सुनिश्चित बनाया जा सके, जिससे जाम से लोगों को राहत मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News