कोरोना के बीच खेतों में काम करने पहुंच रहे किसान, बोले- परिवार का पेट तो पालना है
punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 10:48 AM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के डर के बीच अब पांवटा साहिब के किसान भी खेतों में काम करने के लिए पहुंचने लगे हैं। किसानों का कहना है कि खेतों में काम करने के लिए डर के साए में भी ये लोग मजबूर हैं। क्योंकि किसी ना किसी तरह पेट तो पालना है यदि खेतों में काम नहीं करेंगे तो फसल कैसे होगी। किसानों ने बताया कि यह लोग खेतों में काम करते हुए भी सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रख रहे हैं।