चमोली हादसे की चपेट में आए युवाओं को खोजने की परिजनों ने लगाई गुहार
punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2021 - 04:25 PM (IST)

रामपुर बुशहर (विशेषर नेगी) : ग्लेशियर गिरने से उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में भयंकर बाढ़ की चपेट में आए हिमाचलियों का अब तक पता नहीं चल पाया है। हादसे की चपेट में शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के सात लोग भी चपेट में आए हैं। हादसे में लापता लोगो के परिजनों ने प्रशासन और सरकार से जल्द खोजने की गुहार लगाई है। क्षेत्रीय प्रशासन और सरकार की ओर से भी प्रयास हुए है । उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में रविवार को ग्लेशियर गिरने से आई भयंकर बाढ़ में हिमाचल प्रदेश के 10 लोगो के लापता होने की आशंका है। इनमें शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के सब से अधिक 7 युवा शामिल है, जो वहां जलविद्युत परियोजनाओं में कार्य करते थे। इनमें शिंगला पंचायत के शिंगला गाँव के पवन और राकेश जबकि किन्नू पंचायत के दूर दराज रुणपु गांव के दो युवा कैलाश और आशीष व इसी पंचायत के भगावट गांव के तीन युवा अमित, देविंदर और दीवान शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र से उनके परिजन और रिश्तेदार चमोली पहुंच गए हैं। अब तक लापता लोगो का कोई सुराग नहीं मिला है। उधर प्रशासन और सरकार की और से भी लगातार उत्तराखंड सरकार और प्रशासन से सम्पर्क जारी है।
शिंगला पंचायत प्रधान राजकुमार गौतम ने बताया उन के दो रिश्तेदार लापता है, उन्हें खोजने के लिए गांव से 20 लोगो का दल गया है। प्रशासन और शहरी विकास मंत्री से भी लापता लोगो को खोजने में तेजी लाने की अपील की है। एसडीएम रामपुर सुरेंदर मोहन ने बताया हादसे के बाद सुचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत संबंधित क्षेत्र के अधिकारियो से सम्पर्क बनाये रखा है। प्रोजेक्ट एथॉर्टीज से भी बात चली है और हर जानकारी को साँझा की जा रही है। सुरेश भारद्वाज शहरी विकास मंत्री ने बताया उत्तराखंड सरकार के साथ समन्वय बना कर प्रभावी सर्च ऑपरेशन को प्रयास हो रहा है। मुख्य सचिव और जिलाधीश शिमला को कहा गया है कि उत्तराखंड सर्कार और चमोली जिला प्रशासन से तालमेल बनाए, अगर हिमाचल सरकार की ओर से सहायता की जरूरत पड़ती है तो मुहैया करवाए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
समस्तीपुर में नि: शुल्क मेधा स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, कई बीमारियों की हुई जांच

Recommended News

नवरात्र के आखिरी दिन की जाती है मां सिद्धिदात्री की पूजा, प्रसन्न होकर मां करती है ये 8 सिद्धियां प्रदान

Mahatara Jayanti: जानें, कैसे हुई महातारा की उत्पत्ति और क्यों कहा जाता है उन्हें नीला तारा

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Mata Vaishno Devi: 8वां नवरात्रि पर 30,000 श्रद्धालुओं ने किए मां वैष्णो देवी के दर्शन