बरसात का कहर जारी, NH-5 पर गिरा डंगा, चपेट में आई कई गाड़ियां (Video)

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 12:29 PM (IST)

ठियोग (सुरेश): प्रदेश में इन दिनों बरसात का कहर लगातार जारी है। बीते दिन ठियोग के रहीघाट में सड़क पर डंगा गिर गया।राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर गिरे इस डंगे की चपेट में कई गाड़िया भी आ गई।जैसे ही ये डंगा गिरा सड़क के किनारे पार्क की ये गाड़ियां इसकी जद में आ गई और सड़क से नीचे गहरी खाई में जा समाई हालांकि इस दौरान कोई जानी नुकसान नही हुआ लेकिन सड़क धसने से चपेट में आई इन गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा।
PunjabKesari

भारी बरसात से ही रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर इस नुकसान से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।सेब सीजन के चलते इस सड़क पर ट्रक ओर ट्राले की वजह से रोजाना घण्टों जाम लग रहा है।
PunjabKesari

इस डंगे के गिर जाने से यातायात पर इसका असर पड़ना लाजमी है।अब देखना ये है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण इस पर क्या राहत लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए क्या विकल्प मुहैया कराता है।हालांकि जाम की वजह से कल दिन भर लोगों को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा था।







 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News