क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में कार सेवा संस्था के सहायता कक्ष में मिलेगी सैनिटाइजर चेंबर की सुविधा

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 05:55 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : कार सेवा दल बीते कई वर्षों से जिला में दीन दुखियों की सेवा कर रहा है और साथ ही कार सेवा दल द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के कमरा नंबर 124 में भी मरीजों व उनके तीमारदारों को अपनी सेवाएं दे रहा है। डीके इलेक्ट्रॉनिकस की एमडी सविता सूद भी सेवा कार्यो में हमेशा आगे रहती है। सविता सूद एक ओर जहां बेसहारा गौवंश को घास की सेवा देती है और जरूरतमंद  के लिए भी हमेशा मदद करती है। कारसेवा संस्था के कार्यो से प्रभावित होकर सविता सूद ने कारसेवा को सैनिटाइजर चैंबर दिया ताकि सरकारी अस्पताल में कारसेवा के हेल्पडेस्क में कोरोना वॉरियर्स, मरीजों व उनके तीमारदारों को इसका लाभ मिलें। जबसे कोरोना काल शुरू हुआ है तभी से संस्था द्वारा कमरा नंबर 124 के बाहर हैंड सैनिटाइजर की सुविधा दी जा रही है।

अब इस सैनिटाइजेशन चेंबर से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में आने वाले लोगों के मोबाइल, रिमोट, लैपटॉप, पावर बैंक, सब्जियां, फल, दूध से बने उत्पाद, बच्चों के खिलौने, कंबल, चादर, रुमाल व अन्य सामान को भी सैनिटाइज कर सकते हैं। इससे जहां कोरोना वॉरियर्स मरीजों और उनके तीमारदारों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा वही आमजन भी इस सेवा को कारसेवा दल के हेल्पडेस्क पर आकर लाभ उठा सकते हैं। डीके इलेक्ट्रॉनिक्स की एमडी सविता सूद ने बताया कि वे बीते कई वर्षों से कारसेवा के द्वारा किए जा रहे कार्यों को देख रही है और इसी को देखते हुए उन्होंने कारसेवादल को सैनिटाइजेशन चेंबर दिया है। ताकि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में स्थापित कारसेवा के हेल्पडेस्क में कोरोना वायरस वारियर्स मरीज और उनके तीमारदार तीमारदार लाभ उठा पाये। साथ ही उन्होंने कहा कि अब वह डीके इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से हर महीने सहयोग देती रहेगी। इस नेक कार्य में कार सेवा दल संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह, विजेंद्र सूद,  अनंत सूद, शैली परमार, सतविंदर सिंह अजय ठाकुर मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News