शानदार सैलरी के लिए इस फील्ड में बनाएं कॅरियर

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 01:41 PM (IST)

पालमपुर (कांगड़ा):12वीं के बाद युवा काफी उलझन में रहते हैं कि वह पढ़ाई के बाद अब किस फील्ड में अपना भविष्य बनाए। बेहतर कॅरियर के लिए आपको इस फील्ड में  शानदार सैलरी मिलेगी। बताया जाता है कि बीएससी कृषि और पशु चिकित्सा के क्षेत्र में युवाओं का रुझान बढ़ता जा रहा है। पढ़ाई के बाद इस क्षेत्र में रोजगार के सुनहरे मौके होना इसका बड़ा कारण है। यही वजह है कि कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में बीएससी करने के इच्छुक युवाओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। 


यहां बीएससी करने के बाद रोजगार के काफी अवसर
दोनों विषयों में पिछले 5 सालों में प्रवेश परीक्षा में करीब 5 से 6 हजार अभ्यर्थियों की बढ़ोतरी हुई है। युवाओं को उम्मीद है कि यहां बीएससी करने के बाद रोजगार के अवसर काफी हैं। विवि में कृषि विज्ञान में 101 और पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान में बीएससी की 60 सीटें हैं। राज्य में निजी क्षेत्र के विवि भी इन कोर्सों को शुरू कर रहे हैं। कृषि विवि पालमपुर के संयुक्त निदेशक (सूचना एवं जनसंपर्क) डॉ. हृदय पाल सिंह ने कहा कि विवि में पशु चिकित्सा और कृषि विज्ञान के लिए हर साल आवेदन की संख्या बढ़ रही है। इसमें करीब 65 प्रतिशत कृषि विज्ञान तो 35 प्रतिशत पशु चिकित्सा के लिए आवेदन आते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News