पुलिस थाना भूंतर की टीम ने गाड़ियों से साईलेंसर चोरी मामले की अन्तर्राजीय गैंग का किया पर्दाफाश

punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 03:57 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : गाड़ियों के साइलेंसर और उसके अंदर की कीमती धातुओं को चुराने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का भूंतर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है। कुल्लू एसपी गुरुदेव शर्मा ने बताया कि पूरे मामले में पुलिस के हाथ अभिषेक कुमार पुत्र सोहनलाल निवासी गोपालपुर पूर्व भूतपुरा शशिन जिला हाथरस उतर प्रदेश द्वारिका महावीर बिहार दिल्ली पुलिस थाना दक्षिण द्वरिका दिल्ली व उम्र 20 साल, नरेन्द्र/रॉकी पुत्र कुवंर पाल निवासी द्वारिका महावीर बिहार दिल्ली पुलिस थाना दक्षिण द्वरिका दिल्ली व उम्र 24 साल, सहिल नांरग पुत्र राजेन्द्र नांरग निवासी श्याम कॉलोनी बुध विहार फैस-2 दिल्ली पुलिस थाना बुध विहार सैक्टर -5दिल्ली  व उम्र 22 साल, विपिन/सूरज पुत्र दिगम्बर  बुध विहार फैस-2श्याम कॉलोनी दिल्ली पुलिस थाना बुध विहार सैक्टर 5 दिल्ली व उम्र 27 वर्ष लगे है। आरोपियों से अन्य घटनाओं और अन्य आरोपियोंके बारे में पूछताछ की जा रही है। 

यहां बता दें कि बजौरा में खड़ी एक इको गाड़ी का साईलेंसर और उसमें फिक्सड एक कीमती धातु को चोरी करने की एक रिपोर्ट शिकायतकर्ता आशीष चोपड़ा ने पुलिस थाना भूंतर में दी। जिस पर पुलिस थाना भूंतर की टीम प्रभारी थाना सुनील कुमार के नेतृत्व में घटना का मुआयना करने के बाद अपनी जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने घटना के संबध्ां में कई सीसीटीवी फुटेज देखे और एक गाड़ी डीएल1 आरटीसी 2043 पर शक हुआ और उसकी जांच की। जांच के दौरान पता चला कि गाड़ी मालिक ने उसे किसी ओर को बेच दी थी। पुलिस ने गाड़ी खरीदने वाले के बारे में जानकारी जुटाई तो आरोपियों की पहचान हो गई। आरोपियों को दिल्ली के बुद्धविहार इलाके से गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके ट्राजिंट रिमांड लिया गया। आरोपियां ने अभी तक की पूछताछ में घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया है। वारदात में अन्य आरोपियों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता। गाड़ियों के मैकैनिक व एजैंसियो के मुताबिक मिली जानाकारी के अनुसार इको, शिफ्ट, मारुती 800 गाड़ियों के साईलेंसर मे एक कीमती धातु /मिटटीनुमा का प्रयोग किया जाता है जिससे गाड़ियों में पॉल्यूशन की मात्रा पर कन्ट्रोल रहता है। पुलिस अब आरोपियोंको अदालत में पेश कर रिमांड लेने की तैयारी कर रही है ताकि अन्य वारदातों के संबंध में खुलासा हो सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News