विशेषज्ञों ने किया बर्ड फ्लू से प्रभावित क्षेत्र का दौरा, 215 और विदेश पक्षी मिले मृत

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 11:49 AM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी) : पौंग झील के वाइल्डलाइफ सैंचुरी एरिया में पशुपालन विभाग के विशेषज्ञों की टीम ने बर्ड फ्लू से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इस संयुक्त टीम ने बर्ड फ्लू से प्रभावित क्षेत्र धमेटा रेंज के सियाल और नगरोटा सूरियां रेंज के गुगलाडा में स्थिति का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड फ्लू के फैलने से इन क्षेत्रों में विदेशी मेहमान परिंदों की सबसे पहले मौत हुई थी। 

इस टीम में केंद्र से पशुपालन विभाग के 3 विशेषज्ञ और 2 विशेषज्ञ हिमाचल पशुपालन विभाग के तथा वाइल्डलाइफ विंग के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे। वन्य प्राणी विभाग के डीएफओ रोहन रहाणे ने बताया कि इस टीम को वर्ल्ड फ्लू के बारे और उसके बचाव को किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. संजीव धीमान ने बताया कि विशेषज्ञों की रिपोर्ट को जिला प्रशासन के साथ बैठकर अवगत करवाया जाएगा फिर इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। वहीं पौंग झील के वाइल्ड लाइफ सैंचुरी क्षेत्र में विदेशी मेहमान परिंदों की मौत की संख्या अब धीरे-धीरे घटना शुरू हो गई है। वन्य प्राणी विभाग के डीएफओ रोहन रहाणे ने बताया कि रविवार को झील में 215 विदेशी पक्षी मृत मिले हैं। विदेश पक्षियों की मौत का विभागीय आंकड़ा 4235 पहुंच गया है। उधर पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. संजीव धीमान ने बताया कि रविवार को 17 कौवे और एक काइट मृत पाया गया है, जिसकी सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग के कर्मचारियों द्वारा डिस्पोज ऑफ कर दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News