पैंशन व वेतन विसंगतियों को लेकर गरजे पूर्व सैनिक, केंद्र सरकार के खिलाफ निकाली आक्रोश रैली

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 08:42 PM (IST)

बिलासपुर (राम सिंह): मंगलवार को पूर्व सैनिकों ने हिमाचल प्रदेश वैटर्न सैनिक कल्याण एवं विकास समिति के बैनर तले केंद्र सरकार के विरुद्ध आक्रोश रैली निकाली। केंद्र सरकार द्वारा उनकी मांगों के प्रति अड़ियल रवैया अपनाने और अनदेखी करने का आरोप लगाया। नगर के चंगर सैक्टर स्थित शहीद स्मारक पर पूर्व सैनिकों ने शहीदों को पुष्प अर्पित करके दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने हिमाचल प्रदेश वैटर्न सैनिक कल्याण एवं विकास समिति के अध्यक्ष कैप्टन राम शर्मा के नेतृत्व में शहीद स्मारक से लेकर डीसी कार्यालय तक नारेबाजी की तथा एसी टू डीसी राजीव ठाकुर के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को प्रेषित करने के लिए ज्ञापन सौंपा। कैप्टन बालक राम शर्मा ने कहा कि नई दिल्ली में पूर्व सैनिक वेतन विसंगतियों व वन रैंक वन पैंशन के मुद्दे पर पिछले 100 दिनों से हड़ताल पर है, लेकिन केंद्र सरकार ने उनकी मांगों की ओर अभी तक भी कोई ध्यान नहीं दिया है, जिससे उनमें सरकार के रवैये के प्रति गहरा रोष पनप रहा है।

पैंशन में है भारी अंतर
कैप्टन बालक राम शर्मा ने कहा कि सेना के उच्च अधिकारियों एवं पूर्व सैनिकों की पैंशन के बीच भारी अंतर है, जो सैनिकों से भारी अन्याय है। उन्होंने कहा कि एक तरफ साधारण अधिकारी व पूर्व सैनिक वीर नारी की पैंशन 15000 से 18000 रुपए के बीच है तो दूसरी ओर उच्च अधिकारियों की वीर नारियों की पैंशन 72 हजार रुपए तक है। उन्होंने कहा कि ओआरपी पर केवल पूर्व सैनिकों का अधिकार था जिसे उनसे छीना गया है। अब उनके पैंशन व उच्च अधिकारियों की पैंशन में भारी अंतर पैदा कर दिया गया है। इसी तरह अपंगता पैंशन में भी भारी अंतर है और उन्हें भी आंशिक लाभ दिया गया है। उन्होंने पूर्व सैनिकों एवं सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों के पैंशन व वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग की है ताकि पूर्व सैनिकों में फैला रोष समाप्त हो सके।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News