वन रैंक-वन पैंशन की विसंगतियों पर पूर्व सैनिकों ने बिलासपुर में निकाली आक्रोश रैली

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 04:38 PM (IST)

बिलासपुर (राम सिंह): बिलासपुर में सोमवार को पूर्व सैनिकों ने अपनी मांगों को लेकर शहीद स्मारक से लेकर डीसी कार्यालय परिसर तक इंकलाब जिंदाबाद, सैनिक एकता जिंदाबाद, वीर नारियां जिंदाबाद आदि नारे लगाते हुए आक्रोश रैली निकाली। इससे पहले उन्होंने शहीद स्मारक पर शहीदों को याद करते हुए उन्हें पुष्प अर्पित करके 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भेंट की। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने डीसी आबिद हुसैन सादिक के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री को प्रेषित करने के लिए एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। आक्रोश रैली की अगुवाई कर रहे रिटायर्ड कैप्टन संजय शर्मा ने कहा कि वन रैंक-वन पैंशन के तहत ओआर-ओपी-1 और ओआर-ओपी-2 के बीच भारी वेतन विसंगतियां पैदा कर दी गई हैं, जिस कारण पूर्व सैनिकों में रोष है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पूर्व सैनिकों से लेकर ऑनरेरी कमीशन ऑफिसर स्तर के सैनिकों की इस मामले में अनदेखी की जा रही है, जो पूर्व सैनिकों से अन्याय है। 

आश्वासन के बावजूद केंद्र सरकार ने सब कुछ उलटा किया
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्व सैनिकों को प्रथम ओआर-ओपी की खामियों को ओआर-ओपी-2 में पूरा करने का आश्वासन दिया था लेकिन केंद्र सरकार द्वारा सब कुछ इसके विपरीत किया गया। उन्होंने केंद्र सरकार से पूर्व सैनिकों की मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की है। इस अवसर पर कैप्टन बालक राम शर्मा ने कहा कि वन रैंक-वन पैंशन के तहत पूर्व सैनिक से लेकर ऑनरेरी कमीशन अधिकारी एवं रिटायर्ड सैनिक अधिकारियों की पैंशन के बीच भारी अंतर को तुरंत समाप्त करके उनसे न्याय करने की मांग की है। इसी तरह वीर नारियों एवं रिटायर्ड सैनिक अधिकारियों की वीर नारियों की पैंशन के बीच बहुत गहरी खाई है, जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। 

डेढ़ माह से कर रहे प्रदर्शन, नहीं हो रही कोई कार्रवाई
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पूर्व सैनिक जंतर मंतर में पिछले डेढ़ माह से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इस मसले पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और न ही सरकार के किसी भी प्रतिनिधि ने वहां आकर उनसे कोई बात की है। केंद्र सरकार के इस रवैये के कारण आज पूर्व सैनिक सड़कों पर उतरने को विवश हुए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर पूर्व सैनिकों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया। इस मुद्दे पर पूरे देश में पूर्व सैनिकों द्वारा सरकार को ज्ञापन प्रेषित किए जा रहे हैं।

गलत प्रचार करते रहे हैं कुछ प्रवक्ता
उन्होंने केंद्र सरकार के कुछ प्रवक्ताओं पर आरोप लगाया कि वे गलत प्रचार करते रहे हैं कि पूर्व सैनिकों को वन रैंक-वन पैंशन का लाभ दे दिया है और कथित इस पर हजारों करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन नेताओं अथवा प्रवक्ताओं को जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए और इस संदर्भ में सैनिकों से न्याय करना चाहिए।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News