सेना के हैलीकॉप्टर में कड़ी सुरक्षा के बीच पांगी से चम्बा पहुंचीं EVM, 4 जून को होगी मतगणना

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 02:56 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): लोकसभा चुनावों के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच जनजातीय क्षेत्र पांगी की ईवीएम रविवार को चम्बा पहुंच गईं। इन ईवीएम को सेना के हैलीकॉप्टर के जरिये पांगी से चम्बा लाया गया और यहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने इन्हें सरोल स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में जमा करवा दिया। अन्य जिला से भी ईवीएम स्ट्राॅन्ग रूम में पहुंच गई हैं। दोपहर बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने स्ट्राॅन्ग रूम का मुआयना किया और यहां की गई व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की। इससे पूर्व निर्वाचन आयोग ने पांगी से ईवीएम को चम्बा लाने के लिए सुबह का समय निर्धारित किया था। सुबह से ही निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी, सुरक्षा जवान व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी हैलीपैड में पहुंच चुके थे। प्रशासन की तरफ से उपलब्ध करवाए गए फ्यूल को डालने के बाद हैलीकॉप्टर पांगी के लिए रवाना हुआ। ईवीएम के पहुंच जाने के बाद स्थानीय प्रशासन व सुरक्षा बलों ने राहत की सांस ली है। पांगी मंडी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है और यहां करीब 35 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। इससे पूर्व पांगी घाटी से ईवीएम आवासीय आयुक्त, एसडीएम पांगी, इलैक्शन कानूनगो तथा आईटीबीपी के जवानों की सुरक्षा में चम्बा के लिए भेजी गईं।
PunjabKesari

मतदान गणना केंद्र सरोल स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी व्यवस्था
जिला निवार्चन अधिकारी द्वारा धारा 144 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए सरोल लिंक रोड से राजकीय मिलेनियम बहुतकनीकी संस्थान तक वाहनों की आवाजाही को बंद रखा गया है, ऐसे में अब 4 जून को सुबह 6 बजे से मतगणना पूर्ण होने तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने, मतगणना के दिन यातायात का सुचारू प्रवाह सुनिश्चित करने और मतगणना प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए भी प्रबंध किया गया है। मतगणना केंद्र के 100 मीटर परिधि तक सामान्य ट्रैफिक परिचालन को प्रतिबंधित किया गया है। हालांकि ये आदेश एंबुलैंस, दमकल वाहन, कानून व्यवस्था और चुनाव ड्यूटी में तैनात वाहनों पर लागू नहीं है। आदेश के उल्लंघन की अवस्था में कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीसी मुकेश रेप्सवाल ने कहा कि चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करवाने के बाद अब मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, ताकि मतदाताओं को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News