पंचवटी पंचायत में शिवलिंग और शिवधाम की स्थापना, ऋषिकेश की तरह होंगे शिवदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 08:40 PM (IST)

गोहर (ख्यालीराम): गोहर की कांढा बगस्याड पंचायत के चमौनी नाला के पास बनी पंचवटी में पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने शिवलिंग व मेरठ से लाई शिवमूर्ति की स्थापना कर इसे अब शिवधाम का नाम दिया है। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा ने स्थापना कार्यक्रम की अध्यक्षता की। पंचवटी में लगी फाइवर की मूर्ति पानी के तालाब में लगाई गई है। यह उसी मूर्ति का प्रतिरूप है जैसी उत्तराखंड के ऋषिकेश में लगी है। जब तालाब में पानी भी भरा जाएगा तो मूर्ति पानी के तालाब के बीच में दिखाई देगी। शिवधाम की स्थापना से गोहर विकास खंड में विकास का एक नया ध्याय आरंभ हुआ। निश्चित रूप से इस स्थान में ऋषिकेश की तरह शिवदर्शन होंगे। यह काम मनरेगा में हुआ है, लोगों ने रोजगार के साथ यहां धार्मिक स्थली विकसित कर नया आयाम स्थापीत किया है। यहां आने वाले दर्शकाें को यह शिवधाम ऋषिकेश जैसा महसूस होगा।
PunjabKesari, Shiva Idol Image

पंचायत के प्रयासों की सब ओर सराहना

पंचायत के प्रयासों को सब ओर से सराहना मिल रही है। यह काम कनिष्ठ अभियंता विजय निराला, पूर्व प्रधान दुर्गा दास, उपप्रधान सुरेंद्र कुमार, प्रधान मीरा देवी, उपप्रधान ध्यान सिंह, सचिव डोला राम, तकनीकी सहायक बोधराज, ग्राम सेवक लुदर सिंह की देखरेख में हुआ है। खंड विकास अधिकारी गोहर निशांत शर्मा ने बताया कि पंचायत ने अपने प्रयासों से इस स्थल पर पहले पंचवटी के रूप विकसित किया और अब इस स्थल को शिव धाम बना दिया है। स्वभाविक रूप से यह शिवधाम क्षेत्रवासियों और यहां आने वाले पर्यटकों के सुकून का अहसास दिलाएगा। पंचायत प्रतिनिधि का यह काम हमेशा सराहनीय रहेगा।

देवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

आज पूरे देश में भोले बाबा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही मंदिरों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। भक्तजन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर मंदिर जाकर भोले को दूध, जल और फल चढ़ाए और व्रत भी रखे। गोहर उपमंडल के अलग अलग हिस्सों में महाशिवरात्रि का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें भक्तों की श्रद्धा नजर आई। लोगों ने आज व्रत रखा है और भोले की भक्ति में लीन होकर महापर्व महाशिवरात्रि मना रहे हैं। गोहर के चैलचौक शिव मंदिर में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। महिलाओं ने शिवलिंग पर दूध और फलों का भोग लगाया तथा शिवजी का आशीर्वाद लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News