Shimla: इग्नू में बीएड और बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए 16 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा, आवेदन प्रक्रिया शुरू
punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 03:52 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में चल रहे बीएड और बीएससी नर्सिंग कोर्सिज में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 16 मार्च को होगी। इस प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 21 फरवरी तक इन कोर्सिज की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए लिंक इग्नू की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है। उम्मीदवार की पात्रता व अन्य दिशा-निर्देशों की जानकारी के लिए प्रोस्पैक्टस भी इग्नू की वैबसाइट पर उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त इग्नू में विभिन्न मास्टर/बैचलर डिग्री, डिप्लोमा व सर्टीफिकेट कोर्सिज में प्रवेश व पुन: पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. जोगिंद्र कुमार यादव ने कहा कि इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए इग्नू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केंद्र या इग्नू क्षेत्रीय केंद्र शिमला से संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here