उर्जा मंत्री ने शहीद सोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, बोले-देश के लिए बलिदान देना गर्व की बात

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 06:26 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): पावंटा विधानसभा क्षेत्र के मानपुर देवड़ा स्थित अमर शहीद सोहन सिंह के पैतृक गांव में उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने शनिवार को शहीद स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर शहीद की पत्नी रजनी देवी व माता रुकमणी सहित भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब, शिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष करनैल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने भारत माता की जय व शहीद सोहन सिंह अमर रहे के नारे लगाए। इस मौके पर उर्जा मंत्री ने कहा कि देश के लिए शहीद होना गौरव की बात है। सोहन सिंह की शहादत क्षेत्र ही नहीं बल्कि प्रदेश व देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने शहीद परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी नौजवानों से राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर काम करने की अपील की एवं देश के लिए हमेशा मर मिटने के लिए तैयार रहने की बात की।
PunjabKesari, Tribute Image

इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक सगंठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष करनैल सिंह ने शहीद सोहन सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने शहीद सिपाही सोहन सिंह 6वीं डोगरा रैजीमैंट मे तैनात थे। 2015 में ऑप्रेशन राइनो के अंतर्गत ऑप्रेशन इफाजत-1 के तहत मणिपुर में तैनात थे, 4 जून, 2015 को वह वीरगति को प्राप्त हुए। इस मौके पर उपाध्यक्ष जिला परिषद अंजना, उपाध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक सगंठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के सवर्णजीत, सहसचिव गुरदीप, कोषाध्यक्ष तरुण गुरंग, मीडिया प्रभारी दिपू ठुंडू व नरेश कुमार, वरिष्ठ सदस्य नारायण बीरसांटा, निर्मल सिंह, चमेल नेगी, दीपचंद, विजेंदर, सतीश, जगदीश, मामचंद, सुरेन्द्र, दिपक, कपिल जगत सिंह व सुरेश कुमार सहित स्थानीय गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News