अतिक्रमण पर नगर परिषद का मूड सख्त, अब सडकों पर सामान सजाया तो जेब होगी ढीली

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 12:15 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर बाजार में सडकों पर सामान सजाने पर अब नगर परिषद सख्त रवैया अपनाने के मूड में है। इसी के चलते अतिक्रमण को हटाने के लिए आगामी 7 दिनों तक बाजार में गाडी के माध्यम से अनाउसमेंट करवाई जा रही है। इसके बाद नगर परिषद के द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए नालियों और सडक पर रखे हुए सामान को जब्त किया जाएगा तो भारी जुर्माना भी वसूला जाएगा।
PunjabKesari

नगर परिषद हमीरपुर के ईओ के एल ठाकुर ने बताया कि बाजार में बहुत से दुकानदारों ने नियमों को ताक पर रखते हुए नालियों और सड़क पर सामान सजाया हुआ है। जिस कारण बाजार पूरा तंग हो गया है। उन्होंने बताया कि पहले तो दुकानदारों को अनाउसमेंट करके चेताया जा रहा है और अगर दुकानदार नहीं मानते है तो अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया जाएगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News