कर्मचारी संघ ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, पुरानी पेंशन देने की उठाई मांग

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 11:03 AM (IST)

मंडी (नीरज): एनपीएस कर्मचारी महासंघ जिला मंडी द्वारा सभी 12 ब्लॉक में पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। जिला मंडी के प्रधान प्रदीप ठाकुर ने कहा कि हमारी विदेश नीति इस तरह की होनी चाहिए कि भविष्य में हमारे जवानों को अपनी जान ना गंवानी पढ़ें। उन्होंने कहा कि पूरा देश आज गम में डूबा है और शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि आज सभी यह मांग कर रहे हैं कि जिन तत्वों ने भी यह काम किया है, उन्हें उनकी सजा जरूर मिली चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अर्ध सैनिक बलों को नई पेंशन स्कीम में रखा गया है। अर्थात उन्हें रिटायर होने के बाद पेंशन नहीं दी जाएगी।महासंघ यह मांग करता है कि देश के सभी अर्थ सैनिक बलों को नई पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन दी जाए।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News