Himachal: कांगड़ा, मंडी और हमीरपुर के स्कूल-कॉलजों में आज छुट्टी घोषित

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 10:37 AM (IST)

हिमाचल डैस्क: भारी बारिश के चलते राज्य के 3 जिलाें में सभी शिक्षण संस्थानों में मंगलवार काे छुट्टी घोषित कर दी गई है। इनमें हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा, जिला शामिल हैं। डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने सभी से अपील की है कि बारिश में नदी-नालों के पास न जाएं और बिना काम के घरों के बाहर न निकलें।

गत रात्रि से जारी भारी बारिश एवं भूस्खलन तथा अधिकांश सड़क मार्ग बाधित होने इत्यादि के कारण पैदा हुई परिस्थितियों के मद्देनजर जीवन की सुरक्षा के दृष्टिगत मंडी जिला प्रशासन ने 1 जुलाई को मंडी जिला के अंतर्गत सभी स्कूल व अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया है। उधर, कांगड़ा जिला में भी आज सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। डीसी कांगड़ा ने निर्देश जारी किए हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News