जरूरी सूचना! बिलासपुर के इन क्षेत्रों में 6 को बंद रहेगी बिजली
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 12:15 PM (IST)
घुमारवीं, (निस): विद्युत उपमंडल कंदौर के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 6 नवम्बर को 33/11 के.वी. कंदरौर सब-स्टेशन में औहर सेपड़ा स्कीम के अंतर्गत रखरखाव कार्य किया जाएगा। कार्य के निष्पादन के दौरान विद्युत अनुभाग कंदरौर, तलियाना, चंदपुर भगेड़ एवं हरलोग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रातः 9:30 से सायं 5:00 बजे तक बाधित रहेगी।
विभाग ने बताया कि यह कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा। यह जानकारी विद्युत उपमंडल कंदौर के एस.डी.ओ. सुरेन्द्र पटियाल ने दी।

