बिजली, पानी की समस्याओं से जिला परिषद की बैठक में आया उबाल, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 04:25 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): कुल्लू जिला परिषद अध्यक्ष कुल्लू रोहिणी चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि वे परिषद के सदस्यों की ओर से उठाए गए विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए तत्परता दिखाएं, क्योंकि ये सभी मुद्दे सीधे तौर पर आम जनता से जुड़े हुए होते हैं। शुक्रवार को जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए रोहिणी चौधरी ने जिप सदस्यों की ओर से उठाए गए विभिन्न मुद्दों को लेकर संबंधित अधिकारियों से व्यापक चर्चा की गई। वही, बैठक में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और जनहित के अन्य मुद्दों के अलावा भुंतर के बेली पुल और कुल्लू शहर के क्षतिग्रस्त भूतनाथ पुल को लेकर भी सदस्यों ने सवाल उठाए।
PunjabKesari

आनी विधानसभा क्षेत्र के जिप सदस्यों ने कहा कि उपमंडल स्तर के विभागीय अधिकारियों की इस बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित की जानी चाहिए, ताकि आनी-निरमंड के दूरदराज क्षेत्रों की जनसमस्याओं का निवारण संभव हो सके। आनी क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों को उचित दाम से संबंधित मुददे पर चर्चा के दौरान पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डा. पाॅल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने दूध के लिए परिवहन सब्सिडी का प्रावधान किया है। दुग्ध उत्पादकों और इसके एकत्रीकरण से जुड़ी सहकारी सभाओं को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए।

बैठक में कुल्लू-मनाली लेफ्ट बैंक सड़क के शेष टारिंग कार्य, लगघाटी की सड़कों की मरम्मत, वन भूमि पर अतिक्रमण के मामलों, पिछड़ा क्षेत्र उपयोजना के बजट आवंटन, अवारा पशुओं की समस्या, बंजार क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं और लाडा की धनराशि से करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों के साथ-साथ कई अन्य मामलों को लेकर भी सदस्यों ने अधिकारियों के साथ चर्चा की। जिला परिषद ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए कि स्कूलों की छुट्टियों को खत्म होने से पहले क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत करे और जो भी पेड़ स्कूल भवन के लिए खतरा बन है, उन्हें भी तुरंत हटाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News