Himachal: अफसरशाही की उठापटक के बीच विद्युत नियामक आयोग की चयन प्रक्रिया रद्द, अधिसूचना जारी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 07:02 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): अफसरशाही की उठापटक के बीच हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग की चयन प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है। इस आशय संबंधी अधिसूचना ऊर्जा सचिव राकेश कंवर की ओर से जारी कर दी गई है, साथ ही राजभवन को भी चयन प्रक्रिया रद्द करने के संदर्भ में अवगत करवा दिया गया है। इसे देखते हुए भविष्य में आयोग के अध्यक्ष पद के लिए नए सिरे से औपचारिकताएं पूर्ण की जाएंगी।
नियामक आयोग के अध्यक्ष पद के लिए गत 27 अगस्त को शिमला के होटल सिसिल में साक्षात्कार लिए गए थे। इस पद के लिए पूर्व मुख्य सचिव व बिजली बोर्ड के नए अध्यक्ष लगाए गए प्रबोध सक्सेना तथा हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने भी आवेदन किया था। इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा कुल 17 अधिकारियों व पूर्व अधिकारियों ने दिल्ली से आई चयन समिति के समक्ष साक्षात्कार दिए थे।
इस पद के लिए पूर्व मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने भी आवेदन किया था, लेकिन वह साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए थे। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग में 30 सितम्बर को अध्यक्ष डीके शर्मा का कार्यकाल समाप्त हो गया है। इसके चलते नए अध्यक्ष का चयन करने के लिए प्रक्रिया शुरू हुई थी। अब देखना यह है कि नए सिरे से पद को भरने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कौन-कौन से अधिकारी इसके लिए आवेदन करते हैं।