Solan: विद्युत उपभोक्ता 20 दिसम्बर तक ई-केवाईसी करवाना करें सुनिश्चित

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 09:57 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। विद्युत उपमण्डल सोलन-1 के अधीन घरेलू व होटल विद्युत उपभोक्ता अपने विद्युत मीटर खाता संख्या (कन्सूमर आई.डी.) को उनके आधार कार्ड से जोड़ने (ई-केवाईसी) की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल सोलन-1 के सहायक अभियंता ने दी। उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ता 20 दिसम्बर, 2024 तक ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित कर लें ताकि जनवरी माह से बिजली के बिलों में सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं मिल सके।

उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी करवाने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली का कोई नया व पुराना बिल तथा आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नम्बर आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता ई-केवाईसी कार्यालय में आ कर भी करवा सकता है। सहायक अभियंता ने विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि शीघ्र ही अपना बिजली का बिल जमा करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News