Solan: विद्युत उपभोक्ता 20 दिसम्बर तक ई-केवाईसी करवाना करें सुनिश्चित
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 09:57 AM (IST)
हिमाचल डेस्क। विद्युत उपमण्डल सोलन-1 के अधीन घरेलू व होटल विद्युत उपभोक्ता अपने विद्युत मीटर खाता संख्या (कन्सूमर आई.डी.) को उनके आधार कार्ड से जोड़ने (ई-केवाईसी) की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल सोलन-1 के सहायक अभियंता ने दी। उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ता 20 दिसम्बर, 2024 तक ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित कर लें ताकि जनवरी माह से बिजली के बिलों में सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं मिल सके।
उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी करवाने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली का कोई नया व पुराना बिल तथा आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नम्बर आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता ई-केवाईसी कार्यालय में आ कर भी करवा सकता है। सहायक अभियंता ने विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि शीघ्र ही अपना बिजली का बिल जमा करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।