बिजली सुरक्षा पर स्कूली बच्चों की सहायता लेगा बिजली बोर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2019 - 10:35 AM (IST)

शिमला(ब्यूरो): प्रदेश में बिजली सुरक्षा व बचत पर बिजली बोर्ड स्कूली बच्चों की सहायता लेगा और हर घर के सदस्यों को जागरूक  करेगा। इसके लिए बिजली बोर्ड अधिकारी जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक करेंगे। बिजली बोर्ड अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के तहत बोर्ड प्रदेश के हर स्कूल में जाकर बच्चों को बिजली सुरक्षा पर जानकारी देगा, ताकि  घरों बिजली के कारण कोई दुर्घटना न हो।

यही नहीं बच्चों को बिजली बचत के बारे में भी बताएगा कि वह किस तरह से अपने घरों में एल.ई.डी. बल्ब लगाकर बिजली की बचत कर सकते हैं। बच्चों को पीक सीजन यानी सॢदयों में भी बिजली प्रयोग पर जानकारी देंगे कि सर्दियों के दिन में बिजली का प्रयोग कैसे करें ताकि कम से कम कट लगे। अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम के तहत स्कूलों में बच्चों के साथ इंट्रैक्शन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और बोर्ड कर्मचारी व अधिकारी स्कूलों में बच्चों को जागरूक कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News