विद्युत बोर्ड ने निकाले Disconnected Order, 507 डिफाल्टरों की कटेगी बिजली

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 10:49 PM (IST)

धर्मशाला: विद्युत बोर्ड धर्मशाला 507 डिफाल्टरों की बिजली काट देगा। लगभग 24 लाख रुपए रिकवरी के लिए बोर्ड यह कार्रवाई करने जा रहा है। समय पर बिलों की राशि का भुगतान न होने पर विभाग ने डिस्कनैक्शन ऑर्डर निकाले हैं। डिफाल्टरों की सूची तैयार कर संबंधित अधिकारी को सौंप दी गई है। सूची के अनुसार डिस्कनैक्शन अभियान शुरू हो गया है। हालांकि इस माह की शुरूआत में बोर्ड ने 507 बिजली डिफाल्टरों की सूची जारी की थी। इसके बाद बोर्ड अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए लगभग 16 लाख रुपए की बकाया राशि वसूल कर ली है।

विद्युत बोर्ड देता है बिल भरने के लिए समय
उल्लेखनीय है कि  विद्युत बोर्ड द्वारा अपने उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल अदा न करने के बावजूद भी अंतिम तिथि निर्धारित की जाती है यदि बिजली उपभोक्ता उस निर्धारित तिथि पर बिजली बिल का भुगतान नहीं करता है तो बोर्ड उन उपभोक्ताओं को 10 दिन तक का ओर समय देता है। यदि फिर भी 10 दिनों के भीतर उपभोक्ता बिजली बिल की अदायगी नहीं करता है तो विद्युत बोर्ड द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जाती है।

बिजली काटे जाने के डर से कार्यालय पहुंच रहे उपभोक्ता
वहीं बोर्ड की मानें तो शुरूआती कार्रवाई के बाद कई उपभोक्ता बिजली काटे जाने के डर से स्वयं ही बोर्ड कार्यालय पहुंचना शुरू हो गए हैं। अपने कनैक्शन बहाल रखने के लिए बिजली बिल की अदायगी की जा रही है। अभी भी कई उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने बोर्ड की कार्रवाई पर अमल नहीं किया है। अब अगली बारी इनकी है, विभाग तुरंत इनके कनैक्शन काटने जा रहा है।

क्या कहते हैं अधिकारी
विद्युत बोर्ड सब डिवीजन-1 धर्मशाला के एस.डी.ओ. चरण सिंह ने बताया बोर्ड अधिकारियों द्वारा बिजली बिल जमा करवाने के लिए निर्धारित तिथि पर उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल जमा न करवाने के कारण 507 डिफाल्टरों के बिजली कनैक्शन काटे जाएंगे। इसके लिए अधिकारियों द्वारा डिफाल्टरों की सूची भी तैयार कर ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News