पर्यटन स्थलों पर दौड़ी इलेक्ट्रिक टूरिस्ट बस, जीता Tourists का दिल

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2020 - 10:55 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): एच.आर.टी.सी. द्वारा शिमला में शुरू की गई इलैक्ट्रिक टूरिस्ट बस सेवा शिमला घूमने आए पर्यटकों को खूब पसंद आ रही है और उनका दिल भी जीत रही है। शुक्रवार को इलैक्ट्रिक टूरिस्ट बस में बाहरी राज्यों से आए 13 पर्यटकों पूरे सर्किट में सफर किया जबकि 8 से 10 स्थानीय लोग विभिन्न जगहों से बस में बैठे और रोमांच से भरा सफर किया। बस में दिल्ली, पंजाब और फरीदाबाद से आए पर्यटकों ने मात्र 200 रुपए में शिमला के मुख्य स्थान देखे। बस में सुबह 13 पर्यटक शिमला टूटीकंडी पार्किंग से चढ़े जबकि अन्य 7 स्थानीय लोगों ने ढली व मशोबरा व अन्य क्षेत्रों से बस ली और कुफरी व क्रैगनैनो को देखा। फरीदाबाद से आए युवाओं ने भी इलैक्ट्रिक टूरिस्ट बस में शिमला दर्शन किया।
PunjabKesari

फरीदाबाद से शिमला घूमने आए रोहित, विक्की, पम्मी व उनके दोस्तों ने बताया कि हिमाचल में सरकार ने यह बहुत ही अच्छी सुविधा पर्यटकों के लिए शुरू की है। इससे पर्यटक बिना किसी टैंशन के शिमला दर्शन कर सकते हैं वह भी कम खर्चे में। उन्होंने बताया कि  शिमला की इस इलैक्ट्रिक बस में लग्जरी बस के सफर का एहसास होता है, वहीं खास बात यह है कि बस में न तो कोई आवाज है और न शोर। बस में दोस्त आसानी से आपस में गपशप भी लगा सकते हैं। उन्होंने शिमला दर्शन में संकटमोचन से सफर शुरू किया और कुफरी सहित अन्य जगह गए, जहां बस काफी देर रुकी जिससे उन्हें घूमने का समय मिला। पंजाब से आए सन्नी ने बताया कि उन्होंने भी बस में सफर कर शिमला दर्शन किया। वह अगली बार आएंगे तो इस बस में हाटूपीक का भी सफर करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News