प्रदेश के हर जिले में स्थापित होंगे इलैक्ट्रिक वाहन चाॄजग स्टेशन

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 03:13 PM (IST)

शिमला : हिमाचल को प्रदूषण मुक्त के सपने को लेकर प्रदेश सरकार हर जिला में इलैक्ट्रिक चाॄजग स्टेशन स्थापित करेगी। प्रदेश की राजधानी शिमला, मंडी, कुल्लू व मनाली सहित अन्य कई क्षेत्रों में इलैक्ट्रिक चाॄजग स्टेशन पहले ही स्थापित हो चुके हैं। अब प्रदेश के जिन जिला मुख्यालयों में चाॄजग स्टेशन स्थापित नहीं हुए हैं, वहां ये चाॄजग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, जिनमेंं बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना व कांगड़ा सहित अन्य कई क्षेत्र शामिल हैं। चाॄजग स्टेशन स्थापित होने के बाद धीरे-धीरे इलैक्ट्रिक बसें भी चलाई जाएंगी। प्रदेश में मौजूदा समय में 75 इलैक्ट्रिक बसें और 50 इलैक्ट्रिक टैक्सी वाहन दौड़ रहे हैं और अब इनमें 100 बसें भी जल्द जुडं़ेगी। सरकार द्वारा जिला मुख्यालयों पर स्थापित किए जाने वाले चाॄजग स्टेशनों की खास बात यह रहेगी कि इन चाॄजग स्टेशनों में लोगों के निजी इलैक्ट्रिक वाहन भी चार्ज हो सकेंगे, उन्हें अपने वाहन चार्ज करने के लिए परेशानी नहीं होगी। इलैक्ट्रिक बसों के साथ इलैक्ट्रिक छोटे वाहनों का प्रचलन भी बढऩे लगा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास भी इलैक्ट्रिक वाहन उपलब्ध है। इन इलैक्ट्रिक चाॄजग स्टेशनों की यह भी खासियत होगी कि ये फासिं्टग चाॄजग स्टेशन होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News